‘What's up Celebrities’ updates readers on latest development in celebrities’ professional and personal life. Breaking the biggest stories in celebrity and entertainment news. Get exclusive access to the latest hollywood, bollywood and bhojpuri stories, photos, and video.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन और निरहुआ जहां एक तरफ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं...

Bhojpuri Superstar Pawan Singh lip lock with Kajal Raghwani and Nidhi Jha in Nathuniya Pagal Kayile Ba

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन और निरहुआ जहां एक तरफ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। पवन और काजल की फिल्म हुकूमत का गाना 'नथुनिया पागल कईले बा' इन दिनों इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसमें दोनों की हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है।

तो वहीं पवन सिंह की हाल ही में आई फिल्म 'क्रैक फाइटर' काफी चर्चा में रही थी और फिल्म के गाने काफी  पॉपुलर हुए। उन्हीं गानों में एक गाना 'फंस जाओगी जान' एक बार फिर काफी ज्यादा देखा जा रहा है।

पवन और काजल की फिल्म हुकूमत का गाना 'नथुनिया पागल कईले बा' इन दिनों इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसमें दोनों की हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है। सॉन्ग में पवन ने जहां रेड पैंट और वाइट शर्ट पहनी है, वहीं काजल ब्लू साड़ी में ठुमके लगा रही हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को पवन सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है, वहीं इंदू सोनाली ने उनका साथ दिया है। इस गाने में काजल और पवन लिपलॉक करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

साल 2019, मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'क्रैक फाइटर' में जहां एक तरफ पवन सिंह के फैन्स ने उन्हें जबर्दस्त फाइटिंग करते हुए देखा वहीं फिल्म में निधि झा के साथ रोमांस भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा। हाल ही में फिल्म का एक गाना 'फंस जाओगी जान' काफी ज्यादा देखा जा रहा है। फिल्म के इस गाने को 5,334,598 व्यूज़ यानी कि ये आंकड़ा 53 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ बटोर चुका है।

1 comment:

  1. A.Deep꧁❀Singh is King❀꧂ ‏5:07 pm

    ये कोई बताने की बात है!! फिल्मों की फूहड़ता को पब्लिसिटी के लिए सोसल मीडिया पर वायरल करना!!
    क्या न्यूज का यही स्तर रह गया है!!
    हमारे देश में ना जाने कितनी जानकारियां कितनी समस्याएं भयावह रूप लिए खड़ी है उसके बावजूद सूचना का यह दिवालियापन!!
    भगवान ही मालिक है!!

    ReplyDelete