‘What's up Celebrities’ updates readers on latest development in celebrities’ professional and personal life. Breaking the biggest stories in celebrity and entertainment news. Get exclusive access to the latest hollywood, bollywood and bhojpuri stories, photos, and video.

Showing posts with label Latest-Bhojpuri-News. Show all posts

List of Bhojpuri Cinema Comedians Name With Photo | Bhojpuri Film Comedians | भोजपुरी सिनेमा के सभी कॉमेडियन की सूची  Bhojpuri Cinema Comedi...

List of Bhojpuri Cinema Comedians Name With Photo | Bhojpuri Film Comedians | भोजपुरी सिनेमा के सभी कॉमेडियन की सूची 

Bhojpuri Cinema Comedians Name With Photo - Here is the list of all Comedians of Bhojpuri Cinema, they are fabulous actors, in his career they are very popular like other actors and actress of Bhojpuri film industry.

In Hindi
भोजपुरी सिनेमा कॉमेडियन फोटो के साथ नाम - भोजपुरी सिनेमा के सभी कॉमेडियन की सूची यहां दी गई है, वे शानदार अभिनेता हैं, अपने करियर में वे अन्य अभिनेताओं और भोजपुरी फिल्म उद्योग की अभिनेत्री की तरह बहुत लोकप्रिय हैं।
Anand Mohan Pandey Bhojpuri Cinema Comedian

Anand Mohan Pandey

Santosh Srivastava Bhojpuri Cinema Comedian Actor

Santosh Srivastava

Manoj Tiger Bhojpuri Villain, Comedian actor

Manoj Tiger

Sanjay Mahanand Bhojpuri Cinema Comedy Actor

Sanjay Mahanand

Prakash Jais Bhojpuri Cinema Comedy Actor

Prakash Jais

 भोजपुरी सिनेमा का विस्तार पिछले कुछ सालों में बड़ी तेजी से हुआ है। भोजपुरी में बनने वाली फिल्मों की संख्या काफी बढ़ी है और साथ ही इसके ऑडिय...

 भोजपुरी सिनेमा का विस्तार पिछले कुछ सालों में बड़ी तेजी से हुआ है। भोजपुरी में बनने वाली फिल्मों की संख्या काफी बढ़ी है और साथ ही इसके ऑडियंस में भी इजाफा हुआ है। इसके अलावा यहां पर काम करने वाले एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की पहचान का दायरा भी व्यापक हुआ है। यह बात सही है कि भोजपुरी सिनेमा अच्छी फिल्में देने में अभी काफी पीछे नजर आता है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इसमें धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है और भोजपुरी में भी कुछ अच्छी फिल्में बन रही हैं। दूसरी तरफ, भोजपुरी स्टार्स की लोकप्रियता उसके ऑडियंस के बीच में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा के दर्शक अपने चहेते एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बारे में हर एक जानकारी रखना चाहते हैं। फैन्स सितारों की आने वाली फिल्मों से लेकर उनकी निजी जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं के बारे में भी जानने को उत्सुक रहते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको भोजपुरी स्टार्स की पढ़ाई के बारे में बता रहे हैं। आप यह जानकर हैरत में पड़ जा सकते हैं कि इनमें से कुछ सितारों की पढ़ाई तो महज दसवीं तक ही हुई है। (All Photos: Social Media)

भोजपुरी सितारों की पॉपलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, काजल राघवानी से लेकर पवन सिंह तक कई भोजपुरी कलाकारों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इनकी फिल्‍में और म्‍यूजिक वीडियो रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट भोजपुरी सितारे कितने पढ़े लिखे हैं. यहां पढ़ें कौन कलाकार कितना पढ़ा लिखा है...

आम्रपाली दुबे


आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सफल एक्ट्रेसेस में एक हैं। उन्होंने ग्रैजुएशन किया है।. आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी इंडस्‍ट्री की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी फिल्‍मों पर प्रशंसक खूब प्‍यार बरसाते हैं. आम्रपाली दुबे टीवी सीरियल 'रहना तेरी पलकों की छांव में' दिख चुकी हैं. उन्‍होंने साल 2014 में भोजपुरी फिल्‍म 'निरहुआ हिंदुस्‍तानी' के साथ डेब्‍यू किया. स्‍क्रीन पर उनकी अदायगी देख फैंस दीवाने हो गए.

काजल राघवानी


काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय के अलावा डांस के लिए भी जानी जाती हैं। काजल ने भी ग्रैजुएशन किया है।. काजल राघवानी ने भोजपुरी के कई सुपरस्‍टार्स के साथ काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है.

पवन सिंह


पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं। वह केवल 10वीं तक ही पढ़े हैं।. सिंगर के साथ-साथ वह एक दमदार एक्टर भी हैं. उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, भोजपुरिया राजा जैसी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्‍होंने रानी चटर्जी, मोनालिसा, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे जैसे कई एक्‍ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं.

दिनेश लाल यादव


दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ के नाम से फेमस हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है।

खेसारी लाल यादव


खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा और देशभर में इसी नाम से जाना जाता है. एक्टर खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में बड़ी तेजी से सफलता हासिल की है। वह दसवीं तक ही पढ़े हुए हैं।. खेसारी के पास आज गाड़ी, बंगला, बैंक बैंलेंस सबकुछ है, लेकिन उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है.

मोनालिसा


भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और हुस्न के जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री मोनालिसा काफी फेमस है. उन्होंने अपने लगभग 23 साल के फिल्मी करियर में हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. मोनालिसा ने अपनी ग्रेजुएशन संस्कृत में की हुई है.

अक्षरा सिंह


अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अक्षरा ने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिया था।. आपको बता दें, अक्षरा सिंह एक्टिंग के साथ-साथ सिंगर भी हैं. भोजपुरी फिल्मों की टॉप अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने बेहतरीन अभिनय से भी लाखों दर्शकों को दीवाना बना चुकी है.

रवि किशन


रवि किशन को एक्टिंग का शौक काफी यंग एज में ही लग गया था। उन्होंने 12वीं तक की ही पढ़ाई की है।. बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम कर चुके हैं. उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्‍त है.

मनोज तिवारी


मनोज तिवारी को आधुनिक भोजपुरी सिनेमा का जन्मदाता भी कहा जाता है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी में ग्रैजुएशन किया है।

 दिनेश लाल यादव और मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'प्यार वाली बात होखे दा' यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस जबरदस्त ड...

 दिनेश लाल यादव और मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'प्यार वाली बात होखे दा' यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

फैन्स मोनालिसा के अलग अंदाज को काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका बोल्ड अवतार दर्शकों को खूब पसंद आता है. एक्ट्रेस टीवी से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. मोनालिसा अपने जबरदस्त डांस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. यही वजह है कि फैन्स उनकी फिल्मे और लेटेस्ट सॉन्ग आने का हमेशा इंतजार करते रहते हैं. मोनालिसा उन भोजपुरी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर काफी अधिक फॉलोअर्स हैं.



एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके ये फैन्स उनकी एक झलक देखने के लिये हमेशा बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं. वह अपने चाहने वालों से अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बातचीत करती रहती हैं.

एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. इन दिनों मोनालिसा का एक भोजपुरी गाना 'प्यार वाली बात होखे दा' यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने में एक्ट्रेस दिनेश लाल यादव ​​निरहुआ संग रोमांस करती नजर आ रही हैं.



मोनालिसा गाने में साड़ी पहने बेहद बोल्ड लग रही हैं.  अपने इस बोल्ड लुक से उन्होंने गाने में चार चांद लगा दिये हैं. निरहुआ और मोनालिसा गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं. ये भोजपुरी गाना एक्ट्रेस के चाहने वालों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.

मोनालिसा और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का भोजपुरी सॉन्ग 'कस के दबा दा ए संईया' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। इस वीडियो में मोनालिसा और निरहुआ की केमिस्ट्री को काफी शानदार तरीके से पेश किया गया है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर सॉन्ग है। आप भी यहां देखिए इस जोड़ी का यह गाना।

भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा भले ही अब फिल्में नहीं कर रही हों लेकिन उनकी फिल्में और गाने अभी भी काफी पसंद किए जाते हैं। दिनेश लाल यादव के साथ मोनालिसा का ऐसा ही एक रोमांटिक गाना 'जोबना कस के दबा दे सईंया' काफी पसंद किया गया था। आप भी देखें इस गाने का वीडियो।

भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों फिल्मों से दूर है। मोनालिसा ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है और यहां पर भी मोनालिसा धमाल मचा रही है लेकिन इन सबके बीच मोनालिसा आज भी अपने गाने और डांस से फैंस के दिलों पर राज कर रही है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर मोनलिसा और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा की हॉट अदाएं देखने को मिल रही है। तो साथ ही मोनालिसा और निरहुआ को रोमांटिक अंदाज देख फैंस के होश उड़ गए है।

दरअसल मोनालिसा और निरहुआ का एक गाना यू-ट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने के बोल ‘प्यार वाली बात होखे दा’ है। इस गाने में मोनालिसा और निरहुआ का हॉट डांस देखने को मिला है। दोनों को जबरदस्त कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई है। जिस वजह से यू-ट्यूब पर वीडियो धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को यू-ट्यूब पर एसआरके म्यूजिक (SRK Music) पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन लोगों ने देखा है। तो वहीं, हजारो लोगों ने अब तक मोनालिसा और निरहुआ के गाने पर कमेंट किया है।

भोजपुरी सिनेमा के सभी खलनायकों की सूची यहां दी गई है, कई फिल्म उद्योगों की तरह, भोजपुरी में भी बहुत सारे खलनायक हैं, लेकिन अगर हम इस में से...

भोजपुरी सिनेमा के सभी खलनायकों की सूची यहां दी गई है, कई फिल्म उद्योगों की तरह, भोजपुरी में भी बहुत सारे खलनायक हैं, लेकिन अगर हम इस में से सबसे अच्छे खलनायक का नाम लेते हैं, तो इस सब में सबसे पहले नाम आता है, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे और शुशील सिंह। भोजपुरी फिल्म उद्योग के खलनायक शानदार अभिनेता हैं, अपने करियर में वे भोजपुरी सिनेमा के अन्य कलाकारों और अभिनेत्री की तरह बहुत लोकप्रिय हैं।

हम इस लिस्ट में सभी पुरानी और नई भोजपुरी फिल्मों के खलनायक नाम शामिल किये हैं।


भोजपुरी स‍िनेमा बहुत तेजी से दर्शकों के बीच लोकप्र‍िय हो रहा है। भोजपुरी में न केवल स‍ितारों बल्‍कि खलनायकों को भी खूब पसंद क‍िया जाता है। यहां म‍िल‍िए भोजपुरी के कुछ बेहतरीन खलनायकों से।

भोजपुरी फिल्मों में विलेन की महत्ता इक्कीसवीं सदी के शुरू में काफी थी या आज के दौर में काफी है, इस बात पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अलग-अलग कलाकारों में मतभेद है। कुछ का मानना है कि नए दौर के शुरुआती वर्षों में विलेन को महत्त्व दिया जाता था कहानियों में भी और आम-जीवन में भी। एक जाने-माने खलनायक का कहना है कि विलेन का महत्त्व फिल्मों में बढ़ना चाहिए क्योंकि राम तभी महाबलशाली कहलाये क्योंकि उनके सामने रावण जैसा पराक्रमी खलनायक था। ब्लैकबोर्ड जितना काला होगा, उसपर खड़िया माने चौक से लिखा हर्फ़ उतना ही नुमायां होगा। यह बात सही भी है।

Awadhesh Mishra
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर अवधेश मिश्रा आये दिन नई फिल्मों में अलग-अलग किरदार में नजर आ रहे हैं. अवधेश को भोजपुरी इंडस्ट्री में महा खलनायक के नाम से जाना जाता है, क्योंकि अवधेश भोजपुरी की हर फिल्मों में केवल खलनायक की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं. अवधेश से बातचीत के दौरान पता चला कि अब अवधेश केवल खलनायक के ही किरदार नहीं बल्कि सकारात्मक (पॉजिटिव) किरदार करना भी शुरू कर दिया है. अवधेश की पहली पॉजिटिव किरदार वाली फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' में अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के पिता का किरदार निभाया और फिल्म सुपरहिट भी हुई.

अवधेश मिश्रा ने वर्ष 2005 में ‘दूल्‍हा अइसन चाहीं’ से अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत की, जिसमें वह पहली बार बतौर विलेन नजर आये. अवधेश से पूर्व सुशील सिंह भोजुपरी इंडस्‍ट्री में विलेन के रूप में ख्‍याति प्राप्‍त कर चुके थे. लगभग हर फिल्‍म में सुशील सिंह ही विलेन के रूप में नजर आते थे, क्‍योंकि तब इंडस्‍ट्री के पास कोई ढंग का विकल्‍प नहीं था. ऐसे ही समय में अवधेश मिश्रा आये और अपने अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गये. इससे पूर्व निर्माता-निर्देशक विलेन को दोयम दर्जे का कलाकार समझकर उनकी कद्र नहीं करते थे. मगर अवधेश ने इस परंपरा को बदल डाला और विलेन के अस्तित्‍व को मुकम्‍मल पहचान और रुतबा दिलाया.

आज भी अवधेश मिश्रा की धमक विलेन के रूप में इंडस्‍ट्री में बरकरार है. ये ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने बल पर फिल्‍में हिट करा सकते हैं और कई बार फिल्‍में इनकी वजह से चली भी हैं. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भी दूसरी किसी भी इंडस्‍ट्री में बिहारी विलेन की डिमांड होती है, तो लोग सबसे पहले अवधेश मिश्रा को ही साइन करते हैं. ये उनके लिए एकमात्र विकल्‍प के रूप में उभरे हैं.

Sanjay Pandey
संजय पाण्डेय आजमगढ़ के कम्हरिया गांव से हैं। उन्होंने शुरुआती दिनों में थिएटर किया और फिर फिल्मों में आ गए। उनकी पहली फिल्म 'कहिया डोली लेके अइबा' 2001 में आई थी। जिसके डायरेक्टर राजकुमार आर पाण्डेय थे। यह दोनों की डेब्यू फिल्म थी। संजय कहते हैं कि हमारा सिनेमा और कहानी दोनों ही पीछे चल रही है तो उसके किरदार और खलनायक कैसे आगे रह सकते हैं। भोजपुरी फिल्में अपने ठाकुर, दबंग नेता और हीरोइन के भाई वाले विलेन चरित्रों से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाई हैं। मुझे शिकायत लेखकों से भी है कि वे अपनी कहानियों में चरित्रों का निर्माण तो करते ही नहीं है, केवल चरित्रों के नाम दे देते हैं और फिल्म में उनका काम दे देते हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपने किरदारों में कोशिश की है कि वे एक-दूसरे के रिपीट न लगें और किसी हिंदी या दूसरी भाषा की फिल्मों के किरदार से प्रेरित ना हों। निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 में मेरा रोल काफी पसंद किया गया। उसमें मैंने एक कॉमिक और जलने वाले चाचा का रोल किया था, जो हमेशा अपने बड़े भाई का घर तबाह करना चाहता है। रानी चली ससुराल में मेरा रिटायर्ड पहलवान का रोल काफी सुन्दर बन पड़ा है, जिसका चेला लड़की के चक्कर में बर्बाद हो जाता है। सपूत फिल्म में भी मेरा अच्छा किरदार है। दिलदार सावरिया में मेरा विजय सिंह का रोल काफी अच्छा है और इसमें मैंने अंडरप्ले किया था। लोग मुझे लाउड एक्टर समझने लगे थे। इस फिल्म में मैंने वो छवि तोड़ी।

Manoj Tiger
मनोज टाइगर को लोग एक हरदिल अजीज कॉमेडियन के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्होंने ग्रे शेड और मुख्य खलनायक के रोल भी काफी किये हैं। जिगर और मोकामा 0 किमी उनकी नेगेटिव शेड में अच्छी प्रदर्शन वाली फिल्में हैं। मनोज ने थिएटर की शुरुआत 1996 में की थी और वह मशहूर पृथ्वी थिएटर ग्रुप से जुड़े रहे।

बातचीत में मनोज टाइगर ने बताया कि मुझे हिंदी फिल्म अभिनेत्री आयशा जुल्का ने काफी मदद की। 2005 में उन्हें मनोज ओझा ने चलत मुसाफिर मोह लियो रे में कॉमेडियन का रोल दिया और फिर उसके बाद उन्हें निरहुआ रिक्शावाला में भी कॉमेडी रोल मिला। उनका इस फिल्म का किरदार बताशा चाचा अमर हो गया। आज भी वह भोजपुरी क्षेत्रों में अपने नाम से कम बताशा चाचा के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फिल्में कर लीं हैं।

वे अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं कि एक कॉमेडियन की छवि पा लेने के बाद भी वह विलेन के रोल में काफी सराहे गए और पब्लिक ने उन्हें खूब पसंद किया। उनकी नेगेटिव शेड वाली फिल्मों में बलमुआ तोहरे खातिर, डकैत, राम लखन और वीर बलवान आदि हैं। वह अब भी दमदार खलनायक वाले रोल मना नहीं कर पाते हैं। उनके पास दोनों तरह के रोल कभी कॉमेडियन के और कभी विलेन के ऑफर होते हैं। मनोज के हिसाब से अब भोजपुरी सिनेमा अपने खलनायकों और चरित्र अभिनेताओं की महत्ता समझने लगा है जो अच्छा संकेत है।

Sudesh Kaul

भोजपुरी पर्दे पर जलवे बिखेर रहे नये खलनायक है सुदेश कौल। अभय सिन्हा की फिल्म ’हम बाहुबली’ से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए सुदेश कौल अब तक ‘धरमवीर’, ’धर्मात्मा’, ’खटाईलाल मिठाईलाल’, ’सात सहेलियां’,’परिवार’, ’आज के करन-अर्जुन’, ‘‘जंग’’, ’विदेसिया’ सहित कई हिन्दी व बांग्ला फिल्मों में अपनी अभिनय कौशल का परिचय दे चुके हैं। सुदेश कौल इन दिनों हिन्दी फिल्में ’बीहड़’ व ’ले गया सद्दाम’ को लेकर व्यस्त हैं। सुदेश कौल पवन सिंह अभिनीत ‘लावारिस’ में भी अपनी खलनायकी दिखाते नजर आयेंगे। सुदेश ने बांग्ला फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती, प्रसन्नजीत, रितुपूर्णा सेनगुप्ता जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। सुदेश कौल बांग्ला, भोजपुरी व हिन्दी फिल्मों में अपनी मुक्कमल पहचान बनाना चाहते हैं।

The latest villain to shine on Bhojpuri screen is Sudesh Kaul. Starting his innings with ���������Hum Bahubali��������� by Abhay Sinha, Sudesh became popular amongst viewers and thereafter acted in Bhojpuri films like 'Dharamveer', 'Dharmatma', 'Khatailal Mithailal', 'Saat Saheliyan', 'Parivaar', 'Aaj Ke Karan Arjun', 'Jung', 'Bidesia' etc. in addition to several Hindi and 'Bangla movies'.++

These days Sudesh is busy with his Hindi films 'Beehad' and 'Le Gaya Saddam' and Bhojpuri film ���������Lawaris��������� starring Pawan Singh. Sudesh has worked with stars like Mithun Chakravarty, Prasannajit, and Rituparna Sengupta in Bangla movies and want to establish himself in Bhojpuri, Bangla and Hindi films.

Sushil Singh
जब भोजपुरी सिनेमा अपना नया सवेरा देख रहा था तब 2003 में एक फिल्म आई कन्यादान। फिल्म में मुख्य किरदार में 90 के दशक के हीरो कुणाल और भोजपुरी में अपना करियर लगभग शुरू कर रहे रविकिशन थे। फिल्म में एक खलनायक भी इंट्रोड्यूस हुआ जो बाद में भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम साबित हुआ। उस फिल्म में रविकिशन के लालची भाई का रोल वाराणसी के सुशील सिंह ने किया था। सुशील वाराणसी में पैदा हुए और उन्होंने वहीं उदय प्रताप सिंह कॉलेज से बीएससी में डिग्री ली और साथ ही थिएटर भी किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमानी शुरू की। कन्यादान उनका पहला ब्रेक था और फिर उसके बाद अबतक उन्होंने विलेन के काफी दमदार और यादगार किरदार निभाए हैं।

इस फिल्म में मनोज तिवारी भी थे हालांकि उनकी केवल गेस्ट अपीयरेंस थी। सुशील ने अगली फिल्म हो गईल बा प्यार ओढनिया वाली की जो निरहुआ के करियर की बड़ी फिल्म थी। उसके बाद आई फिल्म निरहुआ रिक्शावाला जिसने कई कलाकारों को भोजपुरी सिनेमा और लोगों के दिलों में स्थापित किया। दिनेशलाल यादव भी इसी फिल्म के बाद निरहुआ बने। सुशील सिंह भी इसी फिल्म से घर-घर में पहचाने जाने लगे। फिल्म कई सिनेमाघरों में एक साल तक चली। उनका किरदार एक अड़ियल विधायक भाई का था जो अपनी बहन की शादी एक रिक्शेवाले से नहीं करना चाहता। यहां भी वही हिंदी फिल्मों का फॉर्मूला काम आया जिसमें एक गरीब आदमी लोगों का मसीहा बनता है और सिस्टम एवं दबंग लोगों से लड़ लोगों को उनका हक दिलाता है।

यह सुशील सिंह थे जिनकी वीभत्स छवि ने निरहुआ के हिरोइज्म को निखरने दिया। सुशील सिंह ने अपनी अगली फिल्म श्रीमान ड्राईवर बाबू में एक बहरे और मजाकिया बस ट्रांसपोर्ट के मालिक का रोल किया जो समय पड़ने पर अपना कमीना रूप दिखाता है। यह किरदार भी बेहतरीन है। मुन्ना बजरंगी में एक सकारात्मक चरित्र निभाने के बाद सुशील सिंह को अच्छे रोल ऑफर नहीं हो रहे थे। सुशील सिंह ने बताया कि भोजपुरी के विलन स्टीरियोटाइप होने लगे थे और एक जैसे किरदार ही मुझे ऑफर हो रहे थे, पैसे भी कुछ खास नहीं मिल रहे थे इसलिए उन्होंने टीवी सीरियल की तरफ रुख किया और लगभग चार सालों तक कलर्स का शो भाग्य-विधाता किया।

Satya Prakash

Ashok Samarth
Bollywood actor Ashok Samarth will be seen in Khesari Lal Yadav’s much-awaited Bhojpuri film ‘Balam Ji I Love You’. The movie is slated to release in this year on the occasion of Durga Puja. The film was directed by Premanshu Singh and produced by Seema Devi Rungta.

‘Balam Ji I Love You’ stars Khesari and Kajal Raghwani in a lead role including Ashok Samarth, Kiran Yadav, Sanjay Mahanand, Gajendra Raj, Santosh Pehlwan, Salil Sudhakar and Sunil Dutt Pandey. The shooting of the film has been taking place in some regions of Gorakhpur.


Ayaz Khan
इक्कीसवीं सदी के एंटी-हीरो स्क्वाड में एक और नाम जो काफी मशहूर है और उम्दा कलाकार भी, वह है अयाज़ खान का। अयाज़ ने अपनी शुरुआत 2006 में अजय देवगन की एकमात्र भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ से की थी। इस फिल्म में अजय के साथ मनोज तिवारी भी मुख्य भूमिका में थे और अयाज़ ने नेता वीर महोबिया के बेटे का रोल किया था। अयाज़ ने अपनी पहली फिल्म से ही अपने अभिनय का दमख़म दिखाया था। इस फिल्म के बाद वह वाराणसी अपने शहर अपनी पढाई में व्यस्त हो गए फिर करीब एक साल बाद वह मुंबई वापस फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने आये। यहां उन्हें फिल्म-राइटर संतोष मिश्र ने सहारा दिया और अयाज़ की दूसरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला थी जिसने अपनी सफलता के कारण कई कलाकारों को इंडस्ट्री में स्थापित किया जिसमें अयाज़ भी थे। 

बातचीत में अयाज़ ने बताया कि अब तक उन्होंने 100 फिल्मों में काम कर लिया है और उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में पवन सिंह के साथ फिल्म धड़कन है। उन्होंने पवन के भाई और पुलिस अफसर का रोल किया है जो क्लाइमेक्स आते-आते गुड-बॉय से बैड-बॉय बन जाता है, लोगों को अयाज़ का यह चेंजओवर पसंद आया। उनका खेसारीलाल के साथ मुक़द्दर में एक मच्योर किरदार जो उम्र में बड़ा है करना काफी चुनौतीपूर्ण था और फिल्म बनने से पहले तक लेखक और डायरेक्टर को यह भरोसा नहीं था कि मैं यह रोल कर पाउंगा।  रितेश पाण्डेय के साथ सैयां थानेदार फिल्म में उनका किरदार जो भयानक और विचित्र हंसी हंसता है दर्शकों को काफी पसंद आया।  कसम वर्दी वाला में पागल का रोल और इंडिया वर्सेस पाकिस्तान में पाकिस्तानी मेजर का रोल उनकी लाइफ के माइलस्टोन रोल हैं। उनका पाकिस्तानी मेजर का वेश-भूषा और संवाद-शैली अपनाना इतना नैसर्गिक था कि लोगों को भ्रम हुआ कि वह असल में पाकिस्तानी हैं।

Anoop Arora
खलनायकों की लिस्ट में अगला नाम अनूप अरोड़ा का है. हालांकि अनूप अरोड़ा इन सभी कलाकारों से सीनियर हैं। उन्होंने वाराणसी से थिएटर करना शुरू किया और फिर उन्हें नाना पाटेकर की हिंदी फिल्म 'आंच' में अच्छा रोल मिला। 1997 से वह भोजपुरी में काम करने लगे। उन्होंने तब पटना दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले भोजपुरी के प्रथम सीरियल सांची पिरितिया में मुख्य किरदार किया। अनूप ने लगातार भोजपुरी फिल्मों में खूब काम किया है। उनके किरदारों में अधिकता हीरो-हीरोइन के पिता की रही है, लेकिन जब-जब उन्होंने ग्रे शेड के किरदार किये हैं वे लाजवाब रहे हैं।

वे 2003 में आई फिल्म कन्यादान में भी थे। उन्होंने साजन चले ससुराल, साजन चले ससुराल 2, प्यार झुकता नहीं, निरहुआ चलल ससुराल में खलनायक के किरदार निभाए। साजन चले ससुराल खेसारीलाल की पहली फिल्म थी और इस फिल्म में अनूप ने हीरोइन के अड़ियल और खलनायक पिता का रोल किया। उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल में भी वैसा ही चरित्र निभाया। निरहुआ चलल ससुराल में उनका तिवारी का करेक्टर खासा लोकप्रिय हुआ। इंसाफ फिल्म में उन्होंने एक ढोंगी और धूर्त पंडित का रोल किया जो काले कपड़ों में रहता था।

बातचीत में अनूप अरोड़ा ने बताया कि मैंने तीनों सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ की फिल्म गंगा जमुना सरस्वती में पाखी हेगड़े के पिता का रोल किया जो ग्रे शेड वाला था। बेताब में मेरा गूंगे का रोल आज भी यूट्यूब पर खूब देखा जाता है। खेसारीलाल की हीरो नं. 1 में मैंने मुनीम का रोल किया जो नकारात्मक तो था लेकिन हंसाता भी था। बंधन फिल्म में मेरा चरित्र लकवाग्रस्त था, इस वजह से पूरे सीन में मुझे मुंह टेढ़ा करके संवाद बोलने पड़े, यह रोल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। निरहुआ की फिल्म बेटा का मेरा रोल मेरे दिल के सबसे करीब है और लोगों ने उसे खूब पसंद किया। अनूप अरोड़ा भोजपुरी में खलनायकों को मिल रहे ट्रीटमेंट से संतुष्ट महसूस करते हैं

Brijesh Tripathi
उल्लेखनीय है कि बृजेश त्रिपाठी ने अपना फिल्मी सफर 11 सितंबर 1978 को मिथुन चक्रवर्ती स्टारर हिंदी फिल्म टैक्सी चोर से शुरू किया था। तब से लेकर अब तक लगभग 225 हिंदी फिल्म में छोटे बड़े रोल में तथा लगभग 250 भोजपुरी फिल्म में अभिनय क्र चुके हैं। इसके अलावा दो मराठी फिल्म चार दिवस सासुचे तथा डोकला ताप नाही में शानदार अभिनय किया है।

Dev Singh
2010 के बाद के भोजपुरी सिनेमा ने कई नए गायक-अभिनेताओं का स्वागत किया वहीं कुछ नए विलेन और चरित्र अभिनेता भी आये।  उनमें देव सिंह का नाम काफी चर्चा में है। बलिया के सुवरहां के रहने वाले देव सिंह मुंबई में फ़िल्मी करियर बनाने के जुगत में लगे थे लेकिन उन्हें हिंदी फिल्मों में जब कुछ खासा हाथ नहीं लगा तो वह भोजपुरी सिनेमा में आ गए। उनको दीवाना फिल्म में एक छोटा सा रोल मिला फिर उसके बाद उनकी फिल्म सैयां बकलोल में उनका प्रदर्शन देख प्रसिद्ध विलेन अवधेश मिश्र ने उनका कई जगह ज़िक्र किया उन्हें मैं सेहरा बांध के आऊंगा के लिए बेस्ट क्रिटिक अवार्ड का मिलना एक सुखद घटना है।

ऐसा देव सिंह बताते हैं और इसी फिल्म से उनके करियर को रफ़्तार मिली। बकौल देव, मेरी कुछ अपने पसंदीदा फिल्मों में पहला नाम तो इसी फिल्म का जिसके लिए मुझे अवार्ड मिला। उसके अलावा डमरू का मेरा किरदार, राजा जानी में भी मेरा नेगटिव रोल लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। मेरी 2019 में ही रिलीज़ हुई फिल्म स्पेशल एनकाउंटर में मेरा किरदार बाबा राघवेन्द्र एक अद्भुत रोल बन पड़ा है। जिसने भी यह फिल्म देखी है उन्होंने मेरे काम की काफी तारीफ की है। छलिया फिल्म में भी उनका रोल खलनायक का है।

Baleshwar Singh
उम्दा विलेन हैं बालेश्वर सिंह। वह ज़्यादातर मुख्य विलेन के भाई या सहयोगी की भूमिका में दिखे हैं लेकिन जहां उनको स्पेस और मुख्य-खलनायक की भूमिका मिली है वहां उन्होंने अपना दम दिखाया है। बकौल बालेश्वर, फिल्म बहुरानी का उनका किरदार ददन यादव उनका पसंदीदा किरदार है। उन्होंने विराज भट्ट की गर्दा फिल्म में एक जिद्दी आशिक का रोल किया है जो उस हीरोइन को पागलों की तरह प्यार करता है जो हीरो की प्रेमिका है।  उनका खेसारी की फिल्म मुक़द्दर का रोल और खुद्दार का विलेन की भूमिका एवं बलमा डेरिंगबाज़ में हीरोइन के क्रूर पिता का रोल दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और लोग उनको इन किरदारों के नाम से उनको याद करते हैं।

Umesh Singh
खलनायकों की लिस्ट में अगला नाम उमेश सिंह का है। उमेश निजी ज़िन्दगी में काफी ज़हीन और सरल व्यक्तित्व वाले हैं लेकिन वह स्क्रीन पर उतना ही खूंखार और क्रूर दिखते हैं।  उन्होंने फिल्मों में मुख्य खलनायक की भूमिकाएं भी की हैं लेकिन उनको प्रसिद्धि अन्य विलेन के जैसे नहीं मिली है। वह इस बात पर भी बड़ी सरलता से जवाब देते हैं कि मैं खुद को एक छोटा कलाकार समझता हूं जो रोज़ बड़ा बनने की राह पर एक-एक डेग बढ़ रहा है। उमेश अपने क्राफ्ट का दमखम कैमरा के सामने बखूबी दिखाते हैं और उनकी बेहतरीन फिल्मों में प्रधान जी, पवन सिंह की फिल्म ग़दर, खेसारी लाल यादव की हीरो नम्बर वन, पवन सिंह की सत्या और जिद्दी आशिक हैं। 2019 की फिल्म क्रेक फाइटर में आमिर खान की फिल्म ग़जनी के विलेन प्रदीप रावत के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई जिसमें वह अंग-व्यापार करने वाले डॉक्टर के रोल में थे।

Raju Singh Mahi
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक भोजपुरी एक्टर की खबर वायरल हो रही है। खबर है कि ये भोजपुरी एक्टर छह लाख का मोबाइल रखता है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है। शौक से एक्टिंग करने वाला ये एक्टर बिजनेसमैन भी हैं। बता दें कि इस मोबाइल के पीछे की कहानी ये है कि ये फोन उन्हें एक फिल्म साइन करने के एवज में गिफ्ट मिला था।

भोजपुरिया सुल्तान बुलाते हैं साथी एक्टर्स
- भोजपुरी के इस लग्जरी लाइफ जीने वाले एक्टर का नाम राजू सिंह माही है।
- राजू को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में साथी एक्टर्स भोजपुरिया सुल्तान भी बुलाते हैं।
- खबरों की मानें तो राजू के पास वर्टू कंपनी का मोबाइल है जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपए है।

क्या है मोबाइल की खासियत
- इस मोबाइल की खासियत है कि ये ब्रिटेन की रिटेल कंपनी है। इस कंपनी को 1998 में मोबाइल मैन्युफैक्चरर नोकिया ने स्थापित किया था।
- 2012 अक्टूबर में नोकिया ने वर्टू को प्राइवेट इक्विटी ग्रुप ईक्यूटी वीआई को बेच दिया लेकिन 10 प्रतिशत शेयर अपने पास ही रखे।
- बताया जाता है कि वर्तु कंपनी के इस मोबाइल में असली सोने का पैनल लगा हुआ है।

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

- राजू सिंह माही भोजपुरी फिल्म 'तू ही तो मेरी जान है', 'राधा-2' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।
- जानकारी के मुताबिक, उनके पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी है। उन्हें गाड़ियों का भी क्रेज है। एक ही नंबर वाली कई गाड़ियां उनके पास है।
- राजू की इन सभी गाड़ियों नंबर 1001 से शुरू होता है।
- मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले राजू सिंह एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं।

Vipin Singh
पटना के रहने वाले विपिन सिंह ने भोजपुरी में रविकिशन की फिल्म ‘बिहारी माफिया’ से शुरुआत की। उसके बाद उनको कई फिल्में ऑफर होने लगीं।

बकौल विपिन सिंह, मसीहा बाबु में नेगेटिव दरोगा का रोल उनका पसंदीदा है। उन्होंने पवन सिंह की फिल्म सत्या में लल्लन तिवारी का रोल किया जो एक दबंग शख्सियत था और उसका पूरे बिहार में एक साम्राज्य था। पवन सिंह की ही फिल्म वान्टेड में वह मुस्लिम नेता की भूमिका में थे जो नकारात्मक चरित्र का था। कुछ ऐसा ही रोल इंडियन फिल्म में भी उन्होंने निभाई जिसके अधिकतर संवाद हिंदी में थे। ये सारे किरदार विपिन सिंह के उल्लेखनीय किरदारों में से हैं। अबतक उन्होंने भोजपुरी में लगभग 138 फ़िल्में कर ली हैं।

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार पवन सिंह और सुपर हॉट अक्षरा सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं। दोनों अपने फन की माहिर हैं और कभी इनकी क...

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार पवन सिंह और सुपर हॉट अक्षरा सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं। दोनों अपने फन की माहिर हैं और कभी इनकी केमेस्ट्री का जादू लोगों पर सर चढ़ कर बोलता था, लेकिन आज ये गुजरे जमाने की चीज हो गयी। दोनों का ब्रेकअप हुआ, सबको पता है। लेकिन ये किसी को नहीं पता कि ब्रेकअप किस नोट पर हुआ।

आज चीजें बदल चुकी हैं, ऐसे में अचानक से अक्षरा सिंह, पवन के आंखों में क्यों खटकने लगे कि अक्षरा ने पवन सिंह को लेकर पहली बार कई खुलासा कर दिया।

अक्षरा सिंह ने साफ कहा कि पवन सिंह के साथ वे रिलेशनशिप में बाउंडेड थीं, क्योंकि इसके लिए पवन ने उनसे अग्रीमेंट साइन कराए थे। इसकी वजह ये थी कि उनसे पहले जो भी लड़की पवन सिंह के साथ रिश्ते में थी, उनमें किसी ने पवन से पैसे लिए, किसी ने घर लिए। तब अक्षरा ने उनकी ढाल बनी।

अक्षरा कहती हैं ,'अगर आप रिलेशनशिप में किसी लड़की को घर व पैसे दिए , तो यह कोई एहसान किया, क्योंकि उस लड़की ने भी आपको अपना पूरा वक़्त दिया। आपको संभाला और संवारा, ये जानते हुए भी कि एक लड़की के साथ ऑनेस्ट रहना उनके लिए नेक्स्ट टू इम्पॉसिबल थिंग है।'

अक्षरा ने आगे कहा कि पवन सिंह किसी एक लड़की के साथ सर्वाइव नहीं कर सकते। ये सिर्फ मैं नहीं कह रही, ये सब जानते हैं। यहां तक कि उनके परिवार के लोगों को भी पता है। और जिनकी रोजी रोटी उनसे चलती है, वो गाली सुनकर भी सब बर्दाश्त करते हैं, तो उनसे कुछ बोलने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।

अक्षरा की माने तो पवन सिंह को जब उनके अपने लोग छोड़ कर भाग रहे थे, तब उन्होंने उन्हें संभाला। अक्षरा कहती हैं कि कई मौके तो ऐसे भी आये जब एयरपोर्ट पर बदमिजाजी की वजह से मुझे उनका बैग एक कंधे पर लेकर हाथ तक जोड़ना पड़ा कि इन्हें जाने दीजिए। उस वक़्त उनके अपनों ने भी उनको उनके हाल पर छोड़ दिया था।

अक्षरा ने कहा कि वो बहुत बुरा फेज था, जिसे मैंने झेला है। वरना कई लड़कियों ने तो इनकी वजह से सुसाइड कर ली या रातोंरात इंडस्ट्री से गायब हो गयी। लेकिन मैं अपने टैलेंट के दम पर अपने सपने को जीने आयी थी यहाँ, जिसके लिए मेरे माता पिता ने भी सपना देखा था।

उन्होंने मेरा हमेशा मुश्किल वक़्त में साथ दिया। उस दिन भी जब पवन सिंह के साथ मेरे रिश्ते की तिलांजलि हुई थी, तब उन्हें पता चला। उस वक़्त मैं उनसे आंखें मिला नहीं पा रही थी। लेकिन मेरी खुशनसीबी है कि मेरे पैरेंट्स ने मेरा साथ नहीं छोड़ा।

सब कुछ जानते हुए पवन सिंह के साथ रिलेशन को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि इसे आप मेरी गलती समझिए या मेरी मजबूरी, मैंने हमेशा इंसानियत को तवज्जो दी है। आज भी मैं किसी का बुरा नहीं सोचती हूं। हमारा रिलेशन एक विभत्स नोट पर खत्म हुआ, लेकिन मेरे संस्कार ऐसे नहीं हैं कि उनकी तरह गंदगी फैलाऊं।

लेकिन जब हमारा रिलेशनशिप खत्म हुआ था, तब भी उनका कहना था कि जइहें कहाँ, मेरे बिना काम कैसे करेगी। जब मैंने काम शुरु किया, तो मुझे कई फ़ोन कॉल्स करवाये। जान आए मारने की धमकी दी। बड़े - बड़े डायरेक्टर - प्रोड्यूसर से प्रोजेक्ट छिनवाये। लेकिन मैंने हार नहीं मानी।

अक्षरा कहती हैं कि अगर मुझमें टैलेंट है, तो मुझे आगे बढ़ने से भगवान के अलावा कोई भी रोक नहीं सकता है। वही हुआ। मैंने एक्टिंग के बाद गाना भी शुरू कर दिया और लोगों ने अपने प्यार और आशीर्वाद से मुझे एक्सेप्ट किया, जिसके बाद उनकी परेशानी बढ़ गयी कि मेरे गाने को ज्यादा व्यूज क्यों मिल रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने अपनी पैठ का इस्तेमाल कर कुछ बड़े म्यूजिक चैनल, गीतकार, संगीतकार जैसे लोगों पर मेरे साथ काम न करने का दवाब बनाया। मुझे इंडस्ट्री से आउट करने की साजिश आज भी कर रहे हैं। ऐसे में पानी सर के ऊपर हो गया, तभी जिस चीज को भूला कर मैंने मूव ऑन किया था। वो आज कहनी पड़ी। वरना मैं तो किसी का भी बुरा कभी नहीं सोचती, क्योंकि मेरे संस्कार इसकी इजाजत नहीं देते।

पवन सिंह और काजल राघवानी के लाजवाब अभिनय से सजी की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ने बिहार के सिनेमाघरों में बम्पर ओपे...

पवन सिंह और काजल राघवानी के लाजवाब अभिनय से सजी की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ने बिहार के सिनेमाघरों में बम्पर ओपेनिंग ली है. ईद पर भव्य पैमाने पर बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है.

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर व एंग्रीयंग मैन पवन सिंह और काजल राघवानी के लाजवाब अभिनय से सजी की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ने बिहार के सिनेमाघरों में बम्पर ओपेनिंग ली है. ईद पर भव्य पैमाने पर बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है. ईद मुबारक के त्यौहार पर यह फिल्म दर्शकों के लिए पवन सिंह की तरफ से ईद का तोहफा है. फ़िल्म को दर्शकों का खूब प्यार, आशीर्वाद मिल रहा है. काफी दिनों बाद एक साथ आई पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी काफी लुभा रही है. साथ ही साथ आम्रपाली दूबे और अंजना सिंह का स्पेशल सांग भी दर्शकों का मन मोह लेता है. बाकि फ़िल्म के सभी कलाकारों का जीवंत अभिनय बहुत पसंद आ रहा है.

उल्लेखनीय है कि अम्बर खुशी फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ने रिलीज से पहले ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस और सिनेप्रेमियों पर गर्मी बढ़ा दिया था. म्यूजिक कंपनी डीआरजे रिकार्ड्स के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से इस फिल्म के ट्रेलर और बैक टू बैक रिलीज हुए गानों को बहुत ज्यादा पसंद किये जाने के साथ-साथ फिल्म देखने के लिए लोगों मे बेसुमार उत्साह पैदा कर दिया था.


आये दिन भोजपुरी फिल्मो के गाने यूट्यूब पर धूम मचा रहे है, ऐसे में पावरस्टार  पवन सिंह की बहुचर्चित फिल्म "मैंने उनको सजन चुन लिया" का एक गाना बलमुआ के गांव में एक दिन में 2 मिलियन क्रॉस कर चूका है। फिल्म के निर्माता ऐस पी चौधरी अपनी फिल्म के बारे में बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया से बात किया और बताया की फिल्म ईद के शुभ अवसर पर रिलीज होगी।

फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं. कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं. लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं. फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है. संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है. फिल्म प्रचारक सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं. मुख्य भूमिका में पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान भूमिका में आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह हैं.

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह एक फिर से बॉलीवुड के किंग सलमान खान को टक्कर देने वाले हैं. यह खबर आपको थोड़ी सी चौकायेगी. दरअसल मामला इन दोनों सुपरस्टारों की फ़िल्म से जुड़ा हुआ हैं क्योकि हर साल पवन सिंह का टक्कर सलमान खान से फिल्मों को लेकर अक्सर होता रहता हैं. खबर है कि इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वाहवाही लूट रही है. इस ईद पर पवन सिंह अभिनीत फिल्म"मैंने उनको सजन चुन लिया"रिलीज हो रही हैं.

फ़िल्म में पवन के साथ काजल राघवानी की जोड़ी बनाई गई है. अम्बर खुशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी व अजय चौधरी है ,जबकि छायाकंन व निर्देशन देवेंद्र तिवारी ने किया है, संगीत दिया है छोटे बाबा व गीत लिखे है मनोज मतलबी ,सुमित चंद्रवंशी,जाहिद अख़्तर व प्रचारक सोनू निगम है.

वही बॉलीवुड के किंग सलमान खान की फ़िल्म"भारत"भी ईद के मौके पर  रिलीज किया जा रहा है. बहरहाल" मैंने उनको सजन चुन लिया" पूरी तरह से रोमांटिक परिवारिक संगीतमय फ़िल्म है. फ़िल्म की कहानी टाईटल को हद तक जस्टिफाई करता है. दिलचस्प बात है कि ट्रेड पंडितो ने अभी से ही कहना शुरू कर दिया है फिल्‍म अच्‍छी कमाई करेगी.

उल्लेखनीय यह है कि वर्ष 2016 से बॉलीवुड और भोजीबुड के स्टारों के साथ टक्कर का सिलसिला शुरू हुआ है. वर्ष 2016 में पवन सिंह की फ़िल्म गदर रिलीज हुई थी यह फ़िल्म सलमान खान की फ़िल्म सुलतान भाड़ी पड़ी थी, यह फ़िल्म सफलता एक नया मुकाम हासिल किया था.

अगर बात करे 2017 कि उस वर्ष पवन सिंह की फ़िल्म धड़कन रिलीज हुई थी यह फ़िल्म ट्यूबलाइट के बराबरी का टक्कर दिया था. 2018 में पवन सिंह की फ़िल्म "वांटेड" इस फ़िल्म के सामने सलमान की किक फीका पड़ गई थी. ये तमाम फिल्मे ईद पर ही रिलीज की गई थी. पवन इस सफलता को लेकर हमेशा से बोलते आ रहे है ,दर्शक मेरा भगवान है, यह दर्शकों का प्यार है.

भोजपुरी अभिनेता और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर ...

भोजपुरी अभिनेता और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल कराना चाहते हैं। रविकिशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया। आदित्यनाथ लगातार पांच बार यहां से सांसद रह चुके हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद 2017 में हुए उपचुनाव में भाजपा यहां से हार गयी थी। रवि किशन ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ मेरे भगवान कृष्ण हैं और मैं उनका अर्जुन हूं। मैं उनके नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए काम करुंगा।

भोजपुरी अभिनेता और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल कराना चाहते हैं। रविकिशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया। आदित्यनाथ लगातार पांच बार यहां से सांसद रह चुके हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद 2017 में हुए उपचुनाव में भाजपा यहां से हार गयी थी। रवि किशन ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ मेरे भगवान कृष्ण हैं और मैं उनका अर्जुन हूं। मैं उनके नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए काम करुंगा।

49 वर्षीय रविकिशन स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए अपने क्षेत्र में एक ‘फिल्म सिटी’ बनाने के भी इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फिल्म सिटी रोजगार का अच्छा सृजन कर सकती है। रविकिशन ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और हार गए थे। वह 2017 में भाजपा में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के पीछे मोदी और योगी सरकारों के किये गये काम हैं। 

इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल है और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी अपनी पसंदीदा राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. इस मामले में भोजपुरी स...

इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल है और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी अपनी पसंदीदा राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. इस मामले में भोजपुरी सिनेमा भी पीछे नहीं है. भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और रवि किशन बीजेपी की टिकट से इस बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, एक्टर खेसारी लाल यादव निरहुआ का सपोर्ट करते नजर आए. आइये जानते हैं ये भोजपुरी सितारे फिल्मों से कितना कमाते हैं.

Bhojpuri film industry now a Rs 2000 crore industry  The Bhojpuri movie industry popularly called Bhojiwood is a burgeoning behemoth, a Rs 2000 crore (and growing) industry that is fast moving past the likes of A Listers like Ravi Kishen and Manoj Tewari, and breaking fresh ground and creating new milestones. The production costs have increased and so have the production value in turn, the actors’ pay has been increased by as much as 20%- Even the highest grossers are raking in more than Rs 10 crores, something that had never been imagined,  Bhojpuri film industry is Small film industry but every year Making 150-200 film. but Bhojpuri film Producer is the problem of charge Highest Salaries per film of Actors and Actress.

भोजपुरी सितारे फिल्मों से कितना कमाते हैं

Manoj Tiwari is megastar of bhojpuri cinema. He is number one in the highest paid Bhojpuri actor list. As Source Manoj Tiwari charge 50-55 Lakhs for every movie and plus profit share. Manoj Tiwari is a singer, actor, television presenter and music director from Bhojpuri Cinema, Manoj Tiwari also sang the hit song "Jiya Ho Bihar Ke Lala Jiya Tu Haazar Sala" in Hindi film Gangs of Wasseypur.
- भोजपुरी फिल्म में सबसे पहला नाम आता है एक्टर, सिंगर और सांसद मनोज तिवारी का।
- ससुरा बड़ा पइसा वाला से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री मारने वाले मनोज तिवारी कमाई के मामले में टॉप पर हैं।
- मनोज तिवारी एक भोजपुरी फिल्म में एक्टिंग के लिए 50 लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं।
- हालांकि इनदिनों वे दिल्ली नगर निगम चुनाव में व्यस्त हैं। लेकिन भोजपुरी फिल्मों में उनकी डिमांड बनी हुई है।
- आपको बता दें कि मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' ने जबर्दस्त कमाई की थी।
- बताया जाता है कि फिल्म लाखों में बनी थी और कमाई का आंकड़ा करीब 20 करोड़ तक पहुंचा था।
Manoj Tiwari charges per movie

Ravi Kishan is a Biggest Star of Bollywood and Bhojpuri film. He working Every Year 15-20 film. Ravi Kishan who chooses movie carefully is second highest paid actor in Bhojpuri Cinema. He charges Rs 50 lakhs per film. रवि किशन यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी हैं. रवि ऐसे स्टार हैं जिन्होंने भोजपुरी, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम किया है. वो एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
- भोजपुरी फिल्मों के टॉप एक्टर्स में दूसरा नाम रवि किशन का आता है।
- रवि किशन भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाते हैं। उन्होंने भोजपुरी के अलावा कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है।
- रवि किशन ने सलमान से लेकर कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है।
- उन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
- फिलहाल, वे कई फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं। रवि किशन अपनी एक फिल्‍म के लिए 20 से 50 लाख रुपए तक फीस लेते हैं।
- रवि किशन को गाड़ियों का भी शौकिन माना जाता है। उनके पास लग्जरी कार्स और बाइक्स का कलेक्शन है।
Ravi Kishan charges per movie

Pawan Singh is a successful Bhojpuri Actor and Singer in Bhojpuri Cinema. He also a Highest Paid actor. Pawan charges Rs 45 - 50 lakhs per film. According news source He was  paid highest tax in film industry last year. पवन सिंह ने शुरुआत में भोजपुरी सिंगर के रूप में पहचान बनाई थी. वर्तमान में वे भोजपुरी फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. माना जाता है कि पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
- भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह भी इंडस्ट्रीज के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं।
- भोजपुरी एलबम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवन सिंह एक फिल्म के लिए 30-40 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।
- पवन सिंह को उनकी फिजीक के लिए भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान कहा जाता है।
- पवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एक्ट्रेस अक्षरा के साथ भी कई बार उनका नाम जोड़ा जा चुका है।
भोजपुरी फिल्मों के टॉप एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने मुंबई में तीन करोड़ रुपए का फ्लैट और 78.58 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज GLE 250d खरीदी है।

Pawan Singh charges per movie

Khesari Lal Yadav is a most demanded actor in bhojpuri film. He charges Rs 35-40 lakhs per film. Khesari Lal Yadav also demand profit share in the films.  खेसारी लाल एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपये लेते हैं. ऐसे में उनकी एक साल की कमाई 6-7 करोड़ के बीच हो जाती है. इतना ही नहीं खेसारी एक स्टेज शो करने के लिए करीब 10 लाख रुपये लेते हैं.  जानकारी के अनुसार खेसारी निर्माताओं से फिल्म की कमाई में हिस्सा भी लेते हैं. इसके लिए वो पहले ही समझौता कर लेते हैं. उनकी पहली फिल्म साजन चले ससुराल थी.
- बहुत कम लोग जानते हैं कि खेसारी लाल यादव को शत्रुघ्न यादव के नाम से भी जाना जाता है।
- खेसारी का जन्म साल 1986 में बिहार के सीवान में हुआ था। खेसारी भी पवन, दिनेश, मनोज तिवारी की तरह सिंगर हैं।
- खेसारी को पहली सक्सेस भोजपुरी एलबम 'माल भेटाई मेला' से मिली।
- उन्होंने साल 2012 में भोजपुरी फिल्म 'साजन चले ससुराल' से एंट्री की थी।
- बताया जाता है कि खेसारी गरीब फैमिली से आते हैं। अपनी पहले एलबम के लिए उन्हें लिट्टी चोखा की दुकान खोलनी पड़ी थी।
- दिनेश टीवी एंकरिंग में भी काफी फेमस हैं। उन्‍हें अपनी हर एक फिल्‍म के लिए कम से कम 40-50 लाख रुपए मिलते हैं।
Khesari Lal Yadav charges per movie

Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' is a most demanded Actor in Last two Years. He Every films biggest collection at box office in Last two Years. Dinesh Lala yadav charges Rs 10 lakhs per film With Profit Share in Bihar, UP and Delhi. निरहुआ इस बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. निरहुआ एक फिल्म के लिए 35 से 40 लाख रुपये फीस लेते हैं. इसके अलावा स्टेज शो के लिए 20 से 25 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक निरहुआ की एक दिन की कमाई 15 से 20 लाख रुपये बताई जाती है.
- भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्‍टार निरहुआ मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद तीसरे सबसे बड़े एक्टर हैं।
- दिनेश लाल अपनी एक फिल्‍म के लिए 30 से 35 लाख रुपए लेते हैं।
- दिनेश के बारे में बताया जाता है कि वे काफी गरीब फैमिली से आते हैं।
- निरहुआ सटल रहे नाम के भोजपुरी एलबम से वे चर्चा में आए थे।
- दिनेश अपनी फिल्मों के अधिकतर गाने खुद गाते हैं। कई भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी सफल मानी जाती है।
- उन्होंने भोजपुरी फिल्म गंगा में बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रिन शेयर किया था।
Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' charges per movie

Viraj Bhatt is a Bhojpuri and Nepali Actor, He is popular as Action King. Viraj Bhatt is a lowest Salary charges  actor in bhojpuri film, He charges only 03 Lakhs Par Film. Not just a Bhojpuri actor, but he is popular in the Nepali film industry too. He is an action hero with a small but loyal fan following.
- नेपाल में पैदा हुए एक्‍टर और स्‍टेज आर्टिस्‍ट बिराज भोजपुरी की तमाम बड़ी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।
- बिराज और दिनेश लाल यादव को जोड़ी भोजपुरी फिल्मों में काफी पसंद की जाती है।
- बिराज एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीब 8 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
- बता दें कि बिराज नैनीताल से सटे नेपाल के धनगढ़ी के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग देहरादून से हुई है।
- कॉलेज के दिनों में ही विराज ने मॉडलिंग शुरू की और फिर फिल्मों में आ गए।
Viraj Bhatt charges per movie

 Pravesh Lal Yadav प्रवेश लाल यादव-  2002 में भारतीय सेना जॉइन करने वाले प्रवेश ने नासिक के देवलाली में 35 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग की, जिसके बाद उनकी झांसी में पोस्टिंग हुई. उसके बाद वे कठुआ और फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी इलाके में बतौर गनर तैनात थे, प्रवेशलाल निरहुआ के छोटे भाई हैं। 1985 में गाजीपुर में जन्मे प्रवेश ने फिल्म ‘चलनी के चलल दूल्हा’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें उनकी को-स्टार शुभी शर्मा थीं। प्रवेश ने टाइगर, हीरो, राजा के रानी से प्यार हो गइल और आज के करन-अर्जुन जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रवेशलाल की फीस आज के वक्त में करीब 10 लाख तक है।
- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में एक्‍टर और सिंगर प्रवेश लाल भी काफी फेमस हैं।
- 11 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्मे प्रवेश लाल एक्टिंग और सिंगिंग के साथ-साथ सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं।
- उन्होंने साल 2009 में भोजपुरी फिल्म चलनी के चालल दुल्हा से भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी।
- हालांकि मूवी आज का अर्जुन से वे चर्चा में आए थे। प्रवेश एक फिल्‍म के लिए करीब 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
Pravesh Lal Yadav charges per movie

Vinay Anand 

- मुंबई में 23 मार्च 1978 को पैदा हुए विनय आनंद बॉलीवुड सुपर स्‍टार गोविंदा के भांजे हैं।
- विनय आनंद ने कई लो बजट वाली बॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम किया है।
- बॉलीवुड में सक्सेस न मिलने के बाद विनय ने भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया था।
- विनय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म सौतेला से की थी।
- हिंदी फिल्मों में उनकी 'आमदनी अट्ठनी, खर्चा रुपइया' सबसे सफल फिल्म थी। इस फिल्म में गोविंदा भी थे।
- इसके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में भी विनय काम कर चुके हैं।

- आपको बता दें कि विनय एक भोजपुरी फिल्म के लिए आठ से नौ लाख रुपए चार्ज करते हैं।

Sudip Pandey

- सुदीप भोजपुरी मूवीज के साथ साथ दूरदर्शन और महुआ चैनल के कई कार्यक्रमों में एक्‍टिंग कर चुके हैं।
- बता दें कि सुदीप अपनी एक मूवी के लिए करीब 8 लाख रुपए वसूलते हैं।
- सुदीप की फिल्मों में जहां कॉमेडी और रोमांस का तड़का होता है, वहीं इनकी फिल्में एक्शन से भी भरपूर होती हैं।
- भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता सुदीप पांडेय की फिल्में जबर्दस्त ग्लैमरस होती हैं।
Sudip Pandey

Yash Kumar Mishra

- भोजपुरी फिल्मों के यश मिश्रा यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं।
- यश को इंडस्ट्रीज में उनकी पर्सनॉलिटी और फिजीक के लिए जाना जाता है।
- यश दर्शकों के बीच काफी पॉप्यूलर हैं। यश एक फिल्‍म के लिए करीब 7 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
- उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है। यश ने राजा जी आई लव यू से इंडस्ट्री में एंट्री की थी।
Yash Kumar Mishra

Amrapali Dubey is hot and sexy actress of bhojpuri cinema. She is the most favorite name in Bhojpuri Cinema lovers in a very small time. The beautiful Amrapali Dubey made her debut in Bhojpuri movies in 2014 with the movie titled Nirahua Hindustani. She is paid around 15-13 lakhs for every movie. She is No.1 Rank in  Top 10 Highest Paid Bhojpuri Actress. आम्रपाली दुबे भोजपुरी की महंगी हीरोइन में से एक मानी जाती हैं. वो एक फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं. उन्होंने रहना है तेरी पलकों की छाव में सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. म्रपाली दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में 2014 में कदम रखा था. उन्होंने पहली फिल्म निरहुआ के साथ निरहुआ रिक्शावाला 2 में काम किया था.
Amrapali Dubey charges per movie

Rani Chatterjee is bold actress of bhojpuri film industry. She is famous as Action Queen Rani in bhojpuri cinema. She is one actress of bhojpuri films, his almost film hits without any supporting of co-actors at box office. She is paid around 10-8 lakhs for every movie. In 2019, Rani Chatterjee's net worth has growing significantly रानी चटर्जी- भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी को एक्शन क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनकी एक फिल्म की फीस 8- 10 लाख रुपये है।
Rani Chatterjee charges per movie

मोनालीसा- बता दें कि मोनालीसा इन दिनों सीरियल में काम करती नजर आ रही हैं। वे इनमें काम करने के लिए प्रति एपिसोड के 50,000 रुपए बतौर फीस लेती हैं। इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो हालांकि फिलहाल वे किसी भोजपुरी या हिंदी फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं लेकिन अगर भोजपुरी फिल्मों की बात आती है तो वे एक फिल्म के 5 से 7 लाख रुपए बतौर फीस लेती हैं। वहीं अगर उनके नेट वर्थ यानि कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास कुल 8 करोड़ की संपत्ति है। गौरतलब है कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें काफी फेम मिला। उनका मुंबई में अपना घर है जहां वे अपने पति विक्रांत के साथ रहती हैं। इसके अलावा उनके पास महंगी गाड़ियां भी हैं।  Monalisa is a popular and most beautiful actress in bhojpuri film industry. Her bold scenes have been known to drive audiences wild. She demands between 5-7 lakhs for every movie.
MonaLisa charges per movie

Kajal Raghwani is a talented actress of bhojpuri films. She is the bold girl of Bhojpuri films and considered one of the most beautiful actresses in the industry. She is charges around 8-10 lakhs for every movie. भोजपुरी सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक काजल एक फिल्म के लिए 8-10 लाख रुपये लेती हैं।
Kajal Raghwani charges per movie

Priyanka Pandit is  talented stars in bhojpuri film industry. She is hot and beautiful actress of bhojpuri film. Priyanka Pandit  is paid around 4-5 lakhs for every movie. प्रियंका पंडित- प्रियंका पंडित एक फिल्म के लिए 4-5 लाख रुपये लेती हैं।
Priyanka Pandit charges per movie

Pakhi Hegde is a hottest and most sought Actress in Bhojpuri films today. She is Also worked in Kannada, Marathi films. Pakhi Hegde and Dinesh Lal Yadav was  biggest hits jodi of 2010 to 2014. She charges 2-4 lakhs for every project. पाखी हेगड़े- पाखी हेगड़े ने साउथ इंडियन और मराठी सिनेमा में भी काम किया है। भोजपुरी सिनेमा में पाखी हेगडे और दिनेश लाल यादव की बेस्ट जोड़ी मानी जाती थी। वो एक फिल्म के लिए 2-4 लाख रुपये लेती हैं।
Pakhi Hegde charges per movie

Rinku Ghosh is a successful actress of bhojpuri cinema. She was a Item number in Ajay Devgan starrer  Bollywood Film  'Himatwala' Dhokha Sing.  Rinku charges 2-3 lakhs for every film.
Rinku Ghosh charges per movie

Anjana Singh is popular and successful actress of bhojpuri film. she famous as ‘hot cake’ industry. Anjana Singh Taking salary of 2.5-3  Lakhs Per film.
Anjana Singh charges per movie

Akshara Singh is a talented actress of bhojpuri film. She is also very good Dancer.  Akshara Singh is charges around 2-3 lakhs for every movie.
Akshara Singh charges per movie

Seema Singh is popular item dancer and actress in bhojpuri cinema. His item song is works of magnet for coming Bhojpuri Cinema lovers in theaters. Seema Singh Taking salary of 1-1.5  Lakhs Per film and Item Song.
Seema Singh charges per movie
*Note:This List Completed viruses source and our research.

List of Highest Paid Bhojpuri Actors Charge Salaries per Film

ActorsPer Movie charge
Manoj Tiwari50  to 55 Lakhs (लाख)
Ravi Kishan50 Lakhs (लाख)
Pawan Singh40 to 45 Lakhs (लाख)
Khesari Lal Yadav50 Lakhs (लाख)
Dinesh Lal Yadav 'Nirahua'30 to 35 Lakhs (लाख)
Viraj Bhatt3 to 4 Lakhs (लाख)
Pravesh Lal Yadav10 to 12 Lakhs (लाख)

List of Highest Paid Bhojpuri Actress Charge Salaries per Film.

Amrapali Dubey13 to 15 Lakhs (लाख)
Rani Chatterjee8 to 10 Lakhs (लाख)
MonaLisa5 to 7 Lakhs (लाख)
Kajal Raghwani8 to 10 Lakhs (लाख)
Priyanka Pandit4 to 5 Lakhs (लाख)
Pakhi Hegde2 to 4 Lakhs (लाख)
Rinku Ghosh2 to 3 Lakhs (लाख)
Anjana Singh2.5 to 3 Lakhs (लाख)
Akshara Singh2 to 3 Lakhs (लाख)
Seema Singh1 to 1.5 Lakhs (लाख)